उदवंंतनगर हाॅल्ट के समीप ट्रैक्टर पैसेंजर ट्रेन से टकराया
तीन घंटे परिचालन बंद
उदवंंतनगर.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के आरा-सासाराम रेल खंड पर उदवंतनगर हाॅल्ट से उत्तर तेतरिया गांव के समीप पोल नं 516 के पास आरा की ओर से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन से ट्रैक्टर टकरा गया. ट्रेन की जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर दो खंड में बंट गया. ट्रैक्टर चालक किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचायी. टक्कर के कारण इंजन का अगला गार्ड टेढ़ा हो गया. इस हादसे से यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गयी. बड़ा हादसा होते-होते बचा. घटना की खबर मिलते ही रेल प्रशासन व उदवंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच में जुट गयी. मौके पर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने बताया कि हादसा सुबह 7:52 बजे की है. जब आरा- सासाराम पैसेंजर गाड़ी सं 63369 उदवंंतनगर हाॅल्ट से उत्तर पोल सं 518 के पास पहुंची तो अवैध रूप से लाइन क्रास कर रहा ट्रैक्टर ट्रेन से टकरा गया. ट्रैक्टर के इंजन वाले मलवा को लोगों के सहयोग से हटाया गया. वहीं, पीछले भाग को जेसीबी से हटवाया गया. ट्रेन ट्रैक्टर के अगले हिस्से को लेकर रगड़ते हुए पोल संख्या 522 तक पहुंचीं. उसके बाद ट्रेन तीन घंटे तक रूकी रही.लेट खुली थी गाड़ी : आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन सं 63369 रोजाना 7:05 बजे आरा से सासाराम के लिए खुलती है. मंगलवार को ट्रेन 7:05 के बदले 7:44 बजे आरा से खुली. आठ मिनट बाद ट्रेन घटनास्थल पर पहुंची और लाइन पार कर रहा ट्रैक्टर ट्रेन से टकरा गया. घटनास्थल पर ट्रेन लगभग तीन घंटे रुकी रही. ट्रेन को 10:48 बजे वापस आया भेजा गया. रेलवे की टीम ने बताया कि जांच के लिए ट्रेन को वापस भेजा जा रहा है. आरा से आये लोको पायलट इंस्पेक्टर के आने के बाद रवाना हुई.कौन-कौन ट्रेन हुई प्रभावित : आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन सं 63369 के हादसे के बाद कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. 63371 आरा-सासाराम मेमू कैंसिल कर दी गयी. वहीं, आरा-भभुआ मेमू 11:45 के बजाय आरा से 1:40 बजे खुली. ट्रेन सं 63320 सासाराम-आरा पैंसेजर जो 10:35 बजे आती है काफी लेट से पहुंची. ट्रेन सं 18639 आरा-रांची जो 9:30 बजे खुलती है. आज 4 घंटे 9 मिनट लेट से 1:39 मिनट देर से खुली. एक मालगाड़ी के प्रभावित होने की सूचना रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
