रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुक कर पाएं तीन प्रतिशत की छूट

छूट 14 जनवरी, 2026 से 14 जुलाई 2026 तक रहेगा प्रभावी

By DEVENDRA DUBEY | December 30, 2025 7:43 PM

आरा.

भारतीय रेल हमेशा अपने यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखती है. इसी क्रम में लंबी कतारों से छुटकारा पाने एवं डिजिटल माध्यम से अनारक्षित टिकट की बुकिंग को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने एक नयी योजना लागू करने का निर्णय लिया है, जो 14 जनवरी, 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी.वर्तमान में रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पर कैशबैक के रूप में तीन प्रतिशित बोनस दिया जा रहा है. अब डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवन ऐप पर सभी प्रकार के डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पर तीन प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है. यह छूट आर-वॉलेट को छोड़कर रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और डिजिटल भुगतान करने पर लागू होगा. रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने की स्थिति में, कैशबैक के रूप में तीन प्रतिशत बोनस प्रदान करने की मौजूदा व्यवस्था लागू रहेगी. रेलवन एप एक ही मंच पर आरक्षित, अनारक्षित एवं प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग, ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, भोजन बुकिंग, शिकायत/सुझाव, पार्सल ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है