Bhojpuri News : ट्रेनों में की गयी टिकट चेकिंग 6220 लोगों से वसूला जुर्माना
पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल बिना टिकट या उचित प्राधिकार के रेलयात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ निरंतर सघन टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है.
आरा. पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल बिना टिकट या उचित प्राधिकार के रेलयात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ निरंतर सघन टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी क्रम में आरा जंक्शन समेत विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों में मेगा टिकट चेकिंग अभियान आयोजित किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग और आरपीएफ की विशेष टीम शामिल रही. इस अभियान के दौरान दानापुर मंडल से चलने और गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 63213 पटना-आरा मेमू, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस सहित अन्य कंप्यूटरीकृत ट्रेनों में टिकट जांच की गयी. इसके अलावा विभिन्न स्टेशनों पर भी सघन जांच की गयी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस अभियान के दौरान 6220 अनियमित या बिना प्राधिकार वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में कुल 34,07,745 रुपये राजस्व अर्जित किया गया. इस विशेष अभियान के परिणामस्वरूप मंडल के स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ देखी जा रही है और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
