Bhojpuri News:इंस्टाग्राम पर स्टेटस को लेकर दरियापुर में तीन युवकों की पिटाई

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में शनिवार की सुबह एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर पार्टी विशेष का स्टेटस लगाने के बाद विवाद हो गया. इस विवाद में युवक और उसके दो अन्य परिजनों की पिटाई कर दी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 15, 2025 5:51 PM

आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में शनिवार की सुबह एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर पार्टी विशेष का स्टेटस लगाने के बाद विवाद हो गया. इस विवाद में युवक और उसके दो अन्य परिजनों की पिटाई कर दी गयी. तीनों को गंभीर चोटें आयीं, जिन्हें बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के अनुसार, अमन कुमार (22), गोल्डी कुमार (23) और अमित राज (18) ये तीनों दरियापुर गांव के निवासी हैं. अमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उसने इंस्टाग्राम पर जीतने वाली पार्टी का स्टेटस डाला था. शनिवार सुबह जब वह अपनी मिठाई की दुकान पर था, तभी कुछ लोग दुकान में घुसकर उससे सवाल करने लगे कि उसने ऐसा स्टेटस क्यों डाला. इस पर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी, जो बाद में हाथापाई में बदल गयी. जब गोल्डी कुमार और अमित राज बीच-बचाव करने आये, तो उन्हें भी पिटाई का शिकार होना पड़ा. अमन कुमार ने इस मामले में गांव के पिंटू और उसके अन्य साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है