Bhojpuri News:शाहपुर के तीन युवा नेताओं ने भोजपुर-बक्सर की राजनीति में दर्ज की छाप

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार की राजनीति में हमेशा से विशेष महत्व रखता रहा है. यह क्षेत्र न केवल अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है, बल्कि राजनीतिक चेतना के केंद्र के रूप में भी प्रसिद्ध है.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 15, 2025 10:42 PM

शाहपुर. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार की राजनीति में हमेशा से विशेष महत्व रखता रहा है. यह क्षेत्र न केवल अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है, बल्कि राजनीतिक चेतना के केंद्र के रूप में भी प्रसिद्ध है. यहां से मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री जैसे बड़े पदों पर विराजमान विभूतियां निकली हैं, जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है. इसी राजनीतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शाहपुर के तीन युवा नेताओं ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक क्षमता का प्रमाण प्रस्तुत किया है. संजय सिंह टाइगर, आरा : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह के अनुज संजय सिंह टाइगर ने आरा विधानसभा क्षेत्र से विजय हासिल की है. उन्होंने पहले संदेश विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव जीतकर अपनी राजनीतिक पहचान बनायी थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें आरा सदर सीट से उम्मीदवार बनाया, और संजय सिंह ने मतदाताओं के स्नेह और समर्थन से विजय पताका फहरायी. उनकी जीत ने यह साबित किया कि अनुभवी और मेहनती नेता किसी भी क्षेत्र में जनता का विश्वास जीत सकते हैं. आनंद मिश्रा, बक्सर : शाहपुर प्रखंड के प्रसोंड़ा निवासी, पूर्व आइपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर अपनी नयी पहचान बनायी है. प्रशासनिक अनुभव और जनता से निकट संपर्क के बल पर उन्होंने मतदाताओं का विश्वास जीता. उनका चुनाव यह संदेश देता है कि योग्य और समर्पित व्यक्ति राजनीति में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान कर सकता है. आनंद मिश्रा की जीत ने बक्सर की राजनीति में उनके योगदान और सक्रिय भूमिका को स्पष्ट रूप से दर्शाया है. राकेश रंजन शाहपुर : शाहपुर प्रखंड के ओझवालिया गांव निवासी युवा भाजपा नेता राकेश ओझा ने स्वयं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर अपने गृह क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उनकी जीत विशेष महत्व की है, क्योंकि उन्होंने पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी की हैट्रिक को रोक दिया. राकेश ओझा ने जनता के विश्वास को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास और उत्थान के लिए सक्रिय भूमिका निभायी है. भाजपा ने इन युवाओं को सही समय पर अवसर प्रदान किया और उन्हें टिकट देकर जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को और मजबूत किया. उनकी जीत का मुख्य कारण जनता से जुड़ाव, कठिन परिश्रम और सकारात्मक राजनीतिक एजेंडा रहा है. अब ये विधायक शाहपुर, आरा और बक्सर क्षेत्रों के विकास एवं उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देंगे और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे. इस प्रकार, शाहपुर के तीन युवा नेता संजय सिंह टाइगर (आरा), आनंद मिश्रा (बक्सर) और राकेश ओझा (शाहपुर) ने सामूहिक रूप से भोजपुर और बक्सर जिलों की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उनकी सफलता शाहपुर के निवासियों के लिए गर्व का विषय है और यह क्षेत्र की राजनीतिक परंपरा को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकेत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है