Aara News : शहर में तीन वेंडिंग जोन चिह्नित, निर्माण प्रारंभ

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर शहर में सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर अनियमित रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 11, 2025 10:07 PM

आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर शहर में सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर अनियमित रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. नगर क्षेत्र में तीन वेंडिंग जोन नवादा थाने के पास, पुलिस लाइन के पास तथा रमना मैदान के निकट चिह्नित किये गये हैं. इन स्थलों पर हटाये गये दुकानदारों को उचित स्थान उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि वे बिना बाधा के अपनी दुकानें लगा सकें और शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारु रहे. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त भोजपुर को निर्देश दिया है कि इस माह के भीतर सभी वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये और इसके बाद बाजारों को निर्धारित स्थलों पर स्थानांतरित करना सुनिश्चित किया जाये. नवादा वेंडिंग जोन में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और अन्य दो स्थलों पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि वेंडिंग जोन तैयार हो जाने से शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित होगी. इससे मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण में कमी आयेगी और आम जनता को आवागमन में होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी. व्यवस्थित बाजार व्यवस्था से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि दुकानदारों को भी एक स्थायी और सुरक्षित जगह उपलब्ध होगी. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये. प्रशासन का मानना है कि यह पहल शहर में सुव्यवस्थित शहरी प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है