सदर अस्पताल के एसएनसीयू में लगी आग, मचा हड़कंप

शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका

By DEVENDRA DUBEY | May 18, 2025 7:24 PM

आरा.

आरा सदर अस्पताल परिसर के विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) में रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक वार्मर मशीन में आग लग गयी. हालांकि आग लगने के कारण किसी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुआ. एसएनसीयू में मौजूद नर्सिंग स्टाफ एवं सुरक्षा कर्मियों के सूझबूझ से आग को बुझाया गया. बताया जाता है कि घटना के समय एसएनसीयू में करीब 18 बच्चे भर्ती थे. इधर एसएनसीयू में भर्ती बच्चों का अटेंडेंट में बताया कि एसएनसीयू में अचानक सायरन बजने लगा और गार्ड दौड़ने लगे. तभी हम लोगों को मालूम हुआ कि अंदर आग लग गयी है. इसके बाद हमलोगों ने बच्चों को वहां से लेकर बाहर निकला. तभी अंदर मौजूद नर्सिंग स्टाफ द्वारा बताया गया कि आग बुझ गयी है और स्थिति बिल्कुल ठीक है. वही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि अभी स्थिति बिल्कुल ही सम्मान है. वार्ड में भर्ती सभी बच्चे भी बिल्कुल सुरक्षित हैं. शॉर्ट सर्किट की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है