फायरिंग में फरार चल रहे आरोपितों के घर चिपकाया गया इश्तेहार
नवादा थाना पुलिस ने डुगडुगी बजाकर बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में की कार्रवाई
आरा.
नवादा थाना पुलिस ने फायरिंग मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया गया. नवादा थाना के दारोगा अजीत कुमार झा के द्वारा डुगडुगी बजाकर बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र सिट्टू सिंह, उमेश्वर सिंह उर्फ अखिलेश सिंह के पुत्र हाला सिंह एवं उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत कारीसाथ गांव निवासी स्व. निर्मल सिंह के पुत्र कलयुग सिंह उर्फ चांद बहादुर सिंह के घर इश्तेहार चिपकाया गया. बावजूद इसके तीनों आरोपित पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं, तो पुलिस उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी. बता दें कि 19 नवंबर 25 की देर शाम नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित थाना क्षेत्र के चंदवा निवासी स्व.नर्वदेश्वर तिवारी के पुत्र सह अधिवक्ता अंजनी कुमार तिवारी के कार्यालय पर उनके भतीजे से हुए मामूली विवाद को लेकर कार सवार हथियारबंद बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी थी, जिसके बाद अंजनी कुमार तिवारी द्वारा कलयुग सिंह, सिट्टू सिंह एवं हाला सिंह सहित पांच नामजद दो अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से उक्त तीनों आरोपित फरार चल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
