दो दिन पूर्व घर से निकले युवक का शव बरामद

ठंड लगने के कारण मौत होने की जताई जा रही आशंकापुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

By DEVENDRA DUBEY | December 28, 2025 6:21 PM

आरा.

गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा चकिया गांव से दो दिन पूर्व घर से निकले युवक का शव दिन बरामद हुआ है. उसका शव थाना क्षेत्र के कायमनगर स्थित वास्तु बिहार परिसर से रविवार की सुबह बरामद किया गया. परिजन ने ठंड लगने के कारण मौत होने की आशंका जतायी है. शव मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा चकिया गांव निवासी अजय पासवान का 20 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार है. वह दिल्ली में रहकर लेबर का काम करता था. इधर, मृतक की नानी पियरिया कुंअर ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे घर से बोलकर निकला था कि मैं बाहर कमाने जा रहा हूूं. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों सोचा कि बाहर चला गया. इस बीच रविवार की सुबह कायमनगर स्थित वास्तु बिहार परिसर से उसका शव बरामद किया गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक की नानी पियरिया कुंअर ने अपने नाती गुलशन कुमार के गांव में किसी भी व्यक्ति से विवाद को लेकर इंकार किया गया है. पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत ठंड लगने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां चांदनी देवी व दो भाई रौशन कुमार, रोहित कुमार एवं एक बहन दिशासुंदर है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. उसकी मां चांदनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है