बेलगाम स्काॅर्पियो ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी को मारी टक्कर, रेफर
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर बेलगाम स्काॅर्पियो ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी रामाकांत चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र रजनीकांत चौधरी है. वह बैंक में फाइनेंस कर्मी है. इधर, जख्मी युवक के ससुर ने बताया कि वह हर रोज की तरह गुरुवार की सुबह बाइक द्वारा अपने गांव से जगदीशपुर बैंक के काम से जा रहा था. इस दौरान दुलौर गांव के समीप पीछे से आ रही बेलगाम स्कॉर्पियो में उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे में जख्मी फाइनेंस कर्मी का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
