आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में चार युवक जख्मी

सहार-आरा मुख्यमार्ग पर इनुरूखी के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 23, 2025 8:20 PM

सहार.

सहार-आरा मुख्यमार्ग पर इनुरूखी के समीप आमने-सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार बाइक सवार युवक जख्मी हो गये, जिन्हें स्थानीय पुलिस के द्वारा इलाज के लिए नारायणपुर निजि क्लिनिक में भेजा गया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित होने के कारण दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गयीं, जिसमें इनुरूखी निवासी पुनीत पासवान के 21 वर्षीय पुत्र गोविंद पासवान, रमुन साह के 30 वर्षीय पुत्र डोरा साह, अजय पासवान के पुत्र वीरू कुमार तथा एक और एक एकवारी के युवक जख्मी हो गया. जहां सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा चारों युवकों को इलाज के लिए नारायणपुर भेजा गया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है