अलाव सेंकने के दौरान गर्भवती महिला झुलसी, पटना रेफर

तीयर थाना क्षेत्र के कटाईबोझ गांव में मंगलवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 23, 2025 6:53 PM

आरा

. तीयर थाना क्षेत्र के कटाईबोझ गांव में मंगलवार की सुबह बोरसी पर अलाव सेंकने के दौरान एक गर्भवती महिला बुरी तरह झुलस गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार उक्त महिला तीयर थाना क्षेत्र के कटाईबोझ गांव निवासी अप्पू महतो की 22 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी है. इधर, झुलसी महिला के परिजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह घर में बच्चों के साथ बोरसी में पुआल जलाकर आग ताप रही थी. उसी दौरान उसका कपड़ा आग की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. वहां मौजूद बच्चों द्वारा शोर करने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हादसे में गर्भवती महिला लगभग साठ प्रतिशत झुलस गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है