पूर्व के विवाद में दंपती समेत तीन लोगों को पीटा

संदेश थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में सोमवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 22, 2025 6:02 PM

आरा.

संदेश थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में सोमवार की सुबह पूर्व के विवाद में दंपती समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में संदेश थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कामेश्वर सिंह, उनकी 50 वर्षीया पत्नी दुलारो देवी एवं 18 वर्षीया भतीजी आरती कुमारी शामिल हैं. इधर कामेश्वर सिंह ने बताया कि चार माह पूर्व गांव के ही संतोष की पत्नी एवं उनकी बहू के बीच मामूली विवाद हुआ था. हालांकि उस समय बात खत्म हो गयी थी. रविवार की सुबह जब वह अपने दरवाजे पर भैंस बांधकर दूध निकाल रहे थे, तभी संतोष अपने अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर वहां आया और उनकी जमकर पिटाई करने लगा. जब उनकी पत्नी दुलारो देवी और भतीजी आरती कुमारी बचाने आयी, तो उक्त लोगों द्वारा उनकी भी पिटाई कर दी गयी. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी कामेश्वर सिंह ने गांव के ही संतोष, सन्नी एवं अशोक सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है