जमीन के विवाद में महिला को पीटा

चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 19, 2025 7:31 PM

आरा.

जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद में एक महिला की घर में घुसकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव निवासी सहाय सिंह की 50 वर्षीया पत्नी लालती देवी है. इधर, जख्मी के बेटे प्रदीप कुमार ने बताया कि पट्टीदार से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. आज सुबह मां घर में अकेली थी, तभी आरोपित पक्ष घर में घुस गये और लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है