धान काटने विवाद में बुजुर्ग महिला की पिटाई
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव में शुक्रवार की दोपहर धान काटने के विवाद में एक बुजुर्ग महिला की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी स्व.धरीक्षण सिंह की 56 वर्षीया पत्नी फुलिया देवी है. इधर, जख्मी महिला के देवर हरेश कुमार सिंह ने बताया कि उन लोगों के पूर्वज का 15 डिसमिल जमीन है, जिस पर धान बोया गया है. शुक्रवार की दोपहर जब उसकी भाभी अपने खेत में धान काट रही थी. तभी राकेश कुमार राय अन्य लोगों के साथ वहां आया और धान काटने से मना करने लगा. जब उसकी भाभी फुलिया देवी ने कहा कि यह मेरी जमीन है और मैं धान कटुंगी तो उससे कहा सुनी हुई. जिसके बाद राकेश कुमार राय अपने साथ रहे लोगों के द्वारा लाठी-डंडों से उसकी भाभी की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
