बालू मजदूरों के सड़क जाम में 20 नामजद समेत 25 अज्ञात पर दर्ज प्राथमिकी दर्ज
ईमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे -81 पर शनिवार को किया गया था जाम
तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ईमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे -81 पर बालू मजदूरों द्वारा किये गये सड़क जाम मामले में पुलिस ने 20 नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. काफी देर तक सड़क जाम होने के कारण आवागमन ठप रहा और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस के अनुसार जाम के कारण यातायात बाधित करने, सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि शनिवार को तरारी भाकपा-माले के प्रखंड सचिव एवं राज्य कमेटी सदस्य उपेंद्र भारती के नेतृत्व में राजपुर गांव के मजदूरों ने ट्रकों पर बालू लोडिंग की मजदूरी पांच सौ रुपये प्रति ट्रक निर्धारित करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. बालू मजदूरों ने बताया कि पूर्व की बालू खून से जुड़ी कंपनी द्वारा पांच सौ रुपये प्रति ट्रक मजदूरी दिया जाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
