ट्रेन से गिरकर बिजली कंपनी के कर्मी की मौत
आरा स्टेशन के पश्चिम साइड शुक्रवार की सुबह हुई घटना
आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा जंक्शन के पश्चिम साइड स्थित अप लाइन पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन से गिरकर बिजली कंपनी के एक कर्मी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर जिले के बगेनगोला थाना क्षेत्र के खोचारियांव टोला निवासी बृजा यादव के 51 वर्षीय पुत्र भोला यादव है. वह बिजली कंपनी में कर्मी थे. वर्तमान में आरा शहर के चंदवा मोड़ स्थित साउथ पावर ग्रिड में कार्यरत थे. इधर, मृतक के बेटे धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वे आरा शहर में किराये का मकान लेकर रहते थे और ड्यूटी करते थे. गुरुवार को छुट्टी होने के बाद वह गांव आये थे. शुक्रवार की सुबह वह रघुनाथपुर स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर वापस अपनी ड्यूटी पर आरा रहा रहे थे. उसी दौरान आरा स्टेशन के पश्चिम साइड वह ट्रेन से गिर पड़े, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गांव के ही एक ग्रामीण से सूचना पाकर परिजन आरा स्टेशन पहुंचे. तब रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी चिंता देवी, तीन पुत्र उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, दो पुत्री सुमन देवी एवं सोनी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी चिंता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
