अवैध बालू खनन में ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी दर्ज, भेजा गया जेल

गुरुवार को अखगांव बाजार में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने दुकान में घुसा दी थी गाड़ी

By DEVENDRA DUBEY | December 5, 2025 6:23 PM

संदेश

. अवैध बालू खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. खनन निरीक्षक राज गौरव के लिखित बयान पर संदेश थाना में मामला दर्ज कर आरोपित चालक को गिरफ्तार किया. गुरुवार को अखगांव बाजार में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस टीम द्वारा रोकने के बावजूद वाहन को तेजी से आगे बढ़ा दिया था.

अनियंत्रित ट्रैक्टर सीधे एक जेनरल दुकान में घुस गया,जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी. हादसे में दुकानदार बाल-बाल बच गया. जबकि दुकान को काफी नुकसान पहुंचा. घटना के बाद नाराज व्यवसायियों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया था. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर के साथ जब्त किया था, जिसको ग्रामीण ने ट्रैक्टर चालक को ग्रामीण ने चालक को पकड़कर रखा था. इसको लेकर खनन निरीक्षक के आवेदन के आधार पर चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया . जेल भेजा गया चालक चांदी थाना के विशुनपुर गांव के स्व. सुरेंद्र यादव का पुत्र अमित कुमार है.थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगा . ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है