खुद से हटा लें अतिक्रमण, नहीं तो प्रशासन करेगा कार्रवाई

गड़हनी में कई दुकानदारों ने बुलडोजर की डर से स्वयं खाली किया अतिक्रमण

By DEVENDRA DUBEY | December 5, 2025 6:54 PM

गड़हनी.

5वें दिन शुक्रवार को गड़हनी बाजार पर शाम के वक्त एक-दो अवैध दुकानों को बुलडोजर से हटा कर अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की गयी. एक दो दुकानदारों पर बुलडोजर चलते देख दुकानदारों की भीड़ लग गयी और डर भी पैदा हो गया कि कल हमारे पर भी बुलडोजर चलेगा. दिन भर गड़हनी बाजार पर यही चर्चा होती रही कि कब बुलडोजर आयेगा. कितना दूर तक सड़क से अतिक्रमण खाली किया जायेगा. सबके मुंह से यही बात निकल रही थी. अतिक्रमण अभियान के लिये तैनात मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार ने बताया कि आज जेसीबी लेट पहुंचा है, जिसके कारण सिर्फ एक दो अवैध दुकानों को हटाया गया है, लेकिन कल पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया जायेगा. साथ ही बताया कि आज दर्जनों अवैध दुकानदारों को अल्टीमेटम देकर बोल दिया गया कि आज रात तक खाली कर दीजिए नहीं तो कल जबरन जेसीबी से हटा दिया जायेगा और जुर्माना भी लिया जायेगा. बता दें कि गड़हनी में सैकड़ों अवैध ठेला व अस्थाई दुकान स्वयं हटा लिया है. शुक्रवार के शाम मजिस्ट्रेट ने सायरन बजाकर जेसीबी के साथ बागर रोड से अगिआंव रोड तक गाड़ी खुलाया जिससे बाजार में अवैध दुकानदारों में दहशत तो कायम हो गया है. गड़हनी में अतिक्रमण बागर रोड, बागर मोड़ से सब्जी बाजार , स्टेट बैंक होते हुए अगिआंव मोड़ तक करना है. अतिक्रमण के चलते ही गड़हनी बाजार पर आये दिन जाम लगता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है