मछली मारने गये अधेड़ की नहर में डूबने से मौत
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव त्रिदंडी स्वामी मंदिर के पीछे नहर के समीप हुई घटना
आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के त्रिदंडी स्वामी मंदिर के पीछे स्थित नहर में डूबने से मछली मारने गये अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी स्व. नामू मुसहर के 50 वर्षीय पुत्र कलेक्टर मुसहर है. इधर, मृतक की बहू सुरसातो देवी ने बताया कि वह शुक्रवार की अहले सुबह मछली मारने के लिए दक्षिण एकौना गांव त्रिदंडी स्वामी मंदिर के पीछे नहर के किनारे गये थे, जहां पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में गिरकर डूब गये. ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. तब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी मीना देवी, तीन पुत्री बसमती, पनपातो, दशहरिया व दो पुत्र मनोज एवं सनोज है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
