फसल क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

किसानों ने सोमवार को पीरो अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया

By DEVENDRA DUBEY | November 24, 2025 6:35 PM

पीरो.

मोंथा चक्रवात के दौरान लगातार हुई वर्षा से खरीफ फसल को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने सोमवार को पीरो अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. पीरो प्रखंड अंतर्गत तार पंचायत के विभिन्न गांवों से प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे किसानों ने कहा कि लगातार तीन दिनों तक हुई वर्षा से खेतों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी थी. इसमें उनकी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी. चूंकि इन किसानों की आजीविका खेतीबाड़ी से ही चलती है. ऐसे में गाढ़ी मेहनत से लगायी फसल बर्बाद हो जाने से इनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ज्यादातर किसान कर्ज लेकर खेती किये हैं, जिनके सामने कर्ज चुकाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है. ऐसे किसान भूखमरी की नौबत आने की चिंता से परेशान हैं. किसानों ने कहा कि उनकी फसल की हुई क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा मिलनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो उनके सामने कोई विकल्प नहीं बचेगा. प्रदर्शन में शामिल खिरीकोन, खैरही, नेवारी समेत कई अन्य गांव से आये निर्मल ओझा, राम वचन उपाध्याय, रामजी ओझा, नंद किशोर सिंह, तारकेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, राजू सिंह, संतोष कुमार, अजीत कुमार, अशोक सिंह समेत दर्जनों किसानों ने पीरो सीओ को लिखित आवेदन देकर फसल के नुकसान के लिए किसानों को क्षतिपूर्ति दिये जाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है