गोपालपुर में पोखरा में डूबकर युवक की मौत

नहाने के दौरान हुआ हादसा, एसडीआरएफ ने दो घंटे बाद निकाला शव

By DEVENDRA DUBEY | November 24, 2025 6:14 PM

कोईलवर.

प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के सकडडी-नासरीगंज पथ के किनारे स्थित पोखरे में नहाने उतरे एक युवक की डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान आरा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 रौजा मुहल्ला निवासी सुदामा गोंड (35) के रूप में हुई. वह ट्रक मिस्त्री था और पिछले पांच वर्षों से अखगांव बाजार के जलपुरा मोड़ के पास ट्रक बनाने का काम करता था. घटना के बाबत लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब सुदामा स्नान करने पोखरे में उतरा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसे डूबता देख आसपास के लोग दौड़े तबतक देर हो चुकी थी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना चांदी थाना को दी. सूचना मिलते ही चांदी थाने की पुलिस पहुंची और एसडीआरएफ को बुलाया गया. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद पोखरे से युवक का शव बाहर निकाला गया. इधर इस घटना को लेकर पोखरे पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पांच भाइयों में तीन की पहले ही हो चुकी मौतमृतक के चचेरे भाई प्रदीप गोंड ने बताया कि सुदामा तीन दिन पहले ही घर आया था. दो दिन बाद उसके छोटे बेटे का मुंडन था. पांच भाइयों में वह तीसरे नंबर पर था. उसके दो भाई भरत और शत्रुघ्न की पहले ही सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है. जबकि एक अन्य भाई शंभू की भी मृत्यु हो चुकी है. अब घर में सिर्फ सबसे छोटा भाई राधेश्याम बचा है. सुदामा के चार बेटियां और एक बेटा है. घटना की सूचना घर पहुंचने के बाद पुत्री पूजा (उम्र-12वर्ष ), खुशी (उम्र-10वर्ष ), जूही (उम्र-8वर्ष), खुशबू (उम्र-6वर्ष) और पांच वर्षीय पुत्र सनी कुमार एवं पत्नी यशोदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य होने के कारण उसके चले जाने से घर पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है