कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने 440.64 लीटर शराब बरामद की, तस्कर फरार
पीपरपाती गंगा नदी घाट से पुलिस ने की बरामद
बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पीपरपाती गंगा नदी घाट से करीब 440.64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. वहीं पुलिस को देख तस्कर फरार हो गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश से गंगा नदी के रास्ते पिपरपांती गांव के समीप गंगा नदी घाट पर शराब डिलेवरी के लिए जाने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने चिह्नित स्थान पर पहुंच गयी. पुलिस के आते देख तस्कर के मुखबिर ने तस्कर को इशारा किया. तस्कर पुलिस की गाड़ी को देख शराब छोड़कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने गंगा नदी घाट से लग्जरी कार एसयूवी में छुपा कर ले जा रहे 180 एमएल के आफ्टर डार्क 20 कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 48 पीस एवं 8 पीएम व्हिस्की 31 कार्टून प्रत्येक में 48 पीस 180 एमएल का अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने अज्ञात तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
