हाइ टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से अधेड़ घायल

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव में रविवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 23, 2025 5:48 PM

आरा.

कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव में रविवार की दोपहर हाइ टेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव निवासी स्व. द्वारिका यादव के 50 वर्षीय पुत्र बड़क कुमार हैं. इधर, घायल के छोटे भाई संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह शनिवार को गांव में ही शादी समारोह में रिश्तेदार के घर गये हुए थे. रविवार की सुबह जब वह टेंट के लगे लोहे के पाइप को खोल कर हटा रहे थे. उसी दौरान लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाइ टेंशन विद्युत प्रवाहित तार में स्पर्श कर गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये. तब उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है