सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ समेत तीन लोग जख्मी

कोईलवर एवं बिहिया थाना क्षेत्र में रविवार को हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 23, 2025 5:41 PM

आरा.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ समेत तीन लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर सिक्स लेन पुल की है, जहां रविवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बक्सर निवासी युवक को टक्कर मार दी. जख्मी युवक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव निवासी रामाकांत ओझा का 21 वर्षीय पुत्र विपुल ओझा है. इधर, विपुल ओझा ने बताया कि वह पटना स्थित मॉल में काम करता है. रविवार की सुबह बाइक से पटना से वापस अपने घर देवकुली लौट रहा था. उसी दौरान कोईलवर सिक्स लेन पुल पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. दूसरी घटना कोईलवर एवं बिहटा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके की है, जहां रविवार की सुबह अज्ञात वाहन साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. जख्मी पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी रामायण यादव का 30 वर्षीय पुत्र रामराज यादव है. इधर, रामराज यादव ने बताया कि वह रविवार की सुबह साइकिल द्वारा अपने घर से सीमावर्ती इलाके में बाजार करने आया था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. वहीं तीसरी घटना बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता की है, जहां रविवार की सुबह अज्ञात वाहन ने शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी. जख्मी अधेड़ सिन्हा थाना क्षेत्र के संजोयल गांव निवासी स्व. रघुनाथ प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र गोविंद प्रसाद है. इधर , गोविंद प्रसाद ने बताया कि वह शनिवार की शाम बाइक द्वारा शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे.रविवार की सुबह जब वह वापस घर लौट रहे थे.उसी दौरान बिहिया चौरस्ता के समय अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है