14 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

नवादा थाना पुलिस को मौलबाग ईदगाह के गेट के समीप लावारिस अवस्था में मिली शराब

By DEVENDRA DUBEY | December 29, 2025 6:42 PM

आरा.

नवादा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मौलबाग ईदगाह के गेट के समीप लावारिस अवस्था में 14 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि इस दौरान कोई भी धंधेबाज पुलिस की पकड़ में नहीं आया.

बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मौलाबाग इदगाह के समीप धंधेबाजों द्वारा खरीद-बिक्री करने के लिए अंग्रेजी शराब छिपा कर रखी गयी है. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना पुलिस वहां पहुंची, तो कोई भी व्यक्ति नहीं दिखाई पड़ा. तलाशी के दौरान पुलिस ने मौलाबाग ईदगाह के गेट के समीप लावारिस अवस्था में प्लास्टिक के बोरे में अंग्रेजी शराब बरामद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है