बुजुर्ग दुकानदार की गुमटी में चोरी कर भाग रहे तीन धराये
नवादा थाना पुलिस की टीम ने तीनों को नाबालिग मान छोड़ाशहर के चंदवा स्थित गुमटी से चोरी कर भाग रहे थे तीनों
आरा.
नवादा थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात्रि शहर के चंदवा स्थित गुमटी से चोरी कर भाग रहे तीन बालकों को पकड़ लिया, लेकिन उनकी उम्र कम होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया.उनके पास से बोरी में भरा हुआ चोरी के बिस्कुट, सिगरेट, टॉफी, वैसलीन, साबुन, पान मसाला आदि सामान बरामद किया गया. इस संबंध में नवादा थाना के दारोगा अनिल कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन में दारोगा अनिल कुमार द्वारा कहा गया है कि गुरुवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे रिलायंस ज्वेलरी कतीरा के पास पहुंचे, तो देखा कि तीन लड़के अपने हाथ में प्लास्टिक की बोरी लेकर जा रहे हैं. जैसे ही तीनों लड़कों की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी. तीनों हाथ में लिए बोरा को लेकर तेजी से भागने लगे. भाग रहे तीनों लड़कों को सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये तीनों लड़कों में एक बक्सर जिले के सोनबर्षा, दूसरा अजिमाबाद के बड़गांव तथा तीसरा चरपोखरी थाना के सियाडीह का रहनेवाला है. सोनबर्षा निवासी लड़का वर्तमान में बजाज शोरूम कतीरा गली में रहता है. जबकि दो अन्य ब्लॉक के सामने वाली गली में किराये के मकान में रहते हैं. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि तीनों दोस्त मिलकर चंदवा स्थित एक गुमटी का ताला तोड़कर उसमें चोरी कर निकले हैं. यह सभी सामान चोरी का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
