Aara News : पीरो शहर में एक भी चिल्ड्रेन पार्क नहीं, बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर असर

नगर परिषद क्षेत्र में बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधा उपलब्ध कराने में कमी देखी जा रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 11, 2025 10:34 PM

पीरो. नगर परिषद क्षेत्र में बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधा उपलब्ध कराने में कमी देखी जा रही है. शहर में केवल एक छोटा सा पार्क प्रखंड कार्यालय के सामने बनाया गया है, जिसमें कुछ उपकरण रखे गये हैं. हालांकि इस पार्क में प्रवेश के लिए प्रति बच्चा शुल्क वसूला जाता है और छोटे होने के कारण एक साथ कई बच्चों के खेलने की जगह भी पर्याप्त नहीं है. स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में बच्चों के खेलने, महिलाओं के सुबह-शाम टहलने और बुजुर्गों के बैठने के लिए पर्याप्त खुली जगह की आवश्यकता है. सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रख्यात होमियोपैथी चिकित्सक डॉ कुंदन पटेल ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में चिल्ड्रेन पार्क होना चाहिए, ताकि बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित हो सके.स्थानीय लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान केवल दुकानों, ऑटो एवं बाइक स्टैंड आदि बनाने पर केंद्रित है, जबकि शहर की सुंदरता और आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनायी जा रही है. डॉ पटेल ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी केवल आय उत्पन्न करना नहीं है, बल्कि नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संरक्षण भी है. स्थानीय लोग और विशेषज्ञों ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए पुराने स्टेशन रोड मैदान, लोहिया चौक के समीप सिंचाई विभाग की खाली जमीन, गांधी चौक और बस पड़ाव के पास चिल्ड्रेन पार्क बनाने का सुझाव दिया है. उनका कहना है कि इन स्थानों का उपयोग कर छोटे बच्चों और आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित खेलकूद स्थान बनाया जा सकता है. शहर में चिल्ड्रेन पार्क की कमी ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है और यह मांग अब जोर पकड़ रही है कि प्रशासन जल्द ही शहर में पर्याप्त चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण सुनिश्चित करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है