अगलगी में झोंपड़ीनुमा घर समेत दुधारू पशु की जलकर मौत
मुफ्फसिल थाना के बड़की सनदिया गांव में हुई घटना
आरा.
मुफ्फसिल थाना के बड़की सनदिया गांव में पुसन राम के झोंपड़ीनुमा घर में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी, जिससे हजारों की संपत्ति समेत एक गाय की जलकर मौत हो गयी. आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीण आग बुझाने का लाख प्रयास करते रहे, लेकिन देखते-ही-देखते सब कुछ जलकर राख हो गया. अग्निशमन की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद की. रामापुर सनदिया पंचायत के पूर्व मुखिया सह लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, एसडीओ आरा सदर व मवेशी के डॉक्टर एवं स्थानीय राजस्व कर्मचारी को घटना की जानकारी दी तथा पशुपालक को अगलगी से हुई क्षति का आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की. राजेश्वर पासवान ने कहा कि पूर्व में भी अगलगी से दीनानाथ राम की चार मवेशियों की जलकर मौत हो गयी थी, जिसका आर्थिक सहायता आज तक नहीं मिला. स्थानीय प्रशासन आपदा कोष से आर्थिक सहायता राशि जल्द दे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
