अगिआंव विधायक महेश पासवान का अभिनंदन समारोह आयोजित
कार्यक्रम में विधायक महेश पासवान को फूल-मालाओं से लाद दिया गया
आरा.
रविवार को अगिआंव नहर के किनारे भुवन भास्कर धाम परिसर में भारतीय जनता पार्टी एवं स्टार क्लब के सदस्यों द्वारा अगिआंव के नवनिर्वाचित विधायक महेश पासवान का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक महेश पासवान को फूल-मालाओं से लाद दिया गया. वहीं, उन्हें अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया. अध्यक्षता स्टार क्लब के अध्यक्ष शंकर यादव तथा संचालन भाजपा अगिआंव मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार कुशवाहा एवं मंडल महामंत्री सचिन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान ग्रामीण जनता ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए पूर्व सरपंच मणिकांत और गोलू बाबा द्वारा 11 सूत्री मांगपत्र विधायक को सौंपा गया. जिसका निवारण के लिए विधायक ने आश्वासन दिया. समारोह में अगिआंव मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार कुशवाहा, चरपोखरी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विक्की सिंह, मंडल महामंत्री सचिन कुमार सिंह, संजय कुमार पांडेय, ननउर पूर्व मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, अगिआंव पूर्व मंडल अध्यक्ष रामाकांत चंद्रवंशी, मंडल उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जय किशोर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
