देसी व अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उदवंतनगर थाना पुलिस ने उदवंतनगर गांव में छापेमारी कर की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | December 30, 2025 10:43 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना पुलिस ने देसी एवं अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव से सोमवार को की. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 148 लीटर देसी एवं 45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. गिरफ्तार तस्करों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव निवासी श्रीराम का पुत्र अंकित कुमार एवं गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव निवासी संतोष सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार सिंह शामिल हैं. इधर, उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उदवंतनगर गांव में भारी मात्रा में देसी एवं अंग्रेजी शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 148 लीटर देसी व 45 लीटर अंग्रेजी कुल 193 लीटर शराब बरामद की गयी. इसके पश्चात उदवंतनगर थाना में पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है