आर्म्स एक्ट मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

उदवंतनगर थाना पुलिस बेहरा गांव निवासी आरोपित को पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | December 30, 2025 6:44 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बेहरा गांव स्थित घर से सोमवार को की. गिरफ्तार आरोपित उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र रोहित कुमार है.

बता दें कि 26 मार्च 25 को जब उदवंतनगर पुलिस द्वारा जगदीशपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया, तो तीनों व्यक्ति बाइक छोड़ भागने लगे. भागने के क्रम में एक व्यक्ति के कमर से कट्टा गिर गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया था. इसके पश्चात उस समय उदवंतनगर थाना के दारोगा सोबराती हुसैन के लिखित आवेदन के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्ति को खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है