गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार

आरोपित के पास से 600 ग्राम मादक गांजा बरामद

By DEVENDRA DUBEY | December 28, 2025 7:05 PM

बिहिया.

बिहिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव से रविवार की शाम 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तस्कर का नाम इन्द्रदेव सिंह है, जो कि मखदुमपुर गांव निवासी मुखराम सिंह का पुत्र है.

थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर गांजा लेकर किसी को डिलीवरी देने जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में गांव से ही उक्त तस्कर को गांजा समेत पुलिस ने दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है