लूटकांड मामले में फरार तीन आरोपित गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ व मुफस्सिल थाना के संयुक्त टीम को मिली उपलब्धि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर फोरलेन पर 23 जुलाई को हुई थी घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 23, 2025 6:47 PM

आरा.

बिहार एसटीएफ एवं मुफस्सिल थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने लूटकांड मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सोमवार को की गयी. गिरफ्तार आरोपितों में नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मुहल्ला निवासी सुरेंद्र पासवान का पुत्र कुंदन कुमार, उसी मुहल्ले का स्व. सुभाष पासवान के पुत्र विकास कुमार उर्फ पीटन एवं संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव निवासी स्व.गिरजानंद पासवान का पुत्र अनिल कुमार शामिल हैं. इनमें विकास कुमार उर्फ पीटन की गिरफ्तारी गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव, कुंदन कुमार की गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला एवं अनिल कुमार की गिरफ्तारी संदेश थाना क्षेत्र से की गयी. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा दी गयी. बता दें कि बीते 23 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कुड़िया गांव निवासी बृजनंदन प्रसाद के पुत्र बाइक द्वारा आरा बाजार करने आये थे. बाजार कर जब वह बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहे थे. उसी बीच दौलतपुर के समीप फोरलेन पर तीन बाइकों पर सवार नौ बदमाश आये और उनकी बाइक को रुकवाया. उसके बाद उनके द्वारा आपस में चिल्लाते हुए बोला जाने लगा कि मारो-मारो. तभी एक बदमाश द्वारा उनके सिर पर हथियार सटा दिया गया. इसके बदमाशों द्वारा उनके पास रहे 35 हजार रुपये एवं मोबाइल लूट लिया गया था. भुक्तभोगी शत्रुघ्न कुमार द्वारा मुफस्सिल थाने में तीन बाइकों पर सवार नौ बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से सभी आरोपित फरार चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है