कट्टा और कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव से पकड़े गये दोनों आरोपित

By DEVENDRA DUBEY | December 24, 2025 6:53 PM

आरा.

भोजपुर पुलिस ने अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव स्थित रोड से मंगलवार को दो बदमाशाें को एक कट्टा, तीन कारतूस और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव निवासी श्रीकांत सिंह का पुत्र नंदजी सिंह एवं सुचित सिंह का पुत्र विनोद कुमार सिंह शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की मथवलिया गांव स्थित रोड पर दो बदमाश हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में खड़े हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत मुफस्सिल थाना पुलिस वहां पहुंची, तभी पुलिस को देख दोनों बदमाश भागने का प्रयास करने लगे, पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके पास एक कट्टा, तीन कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया. इसके पश्चात पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है