क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ बदमाशों ने की मारपीट, दो रेफर

बड़हरा थाना क्षेत्र के पड़रिया खेल मैदान पर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 28, 2025 7:14 PM

बड़हरा.

स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़रिया खेल मैदान पर क्रिकेट खेल रहे लड़कों के साथ 20 की संख्या में रहे बदमाशों ने हरवे हथियार के बल पर मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसमें दो लड़के जख्मी हो गये. इस संबंध में पीड़ित के पिता पड़रिया निवासी राजकुमार सिंह ने बड़हरा थाने में आवेदन दिया है.

बताया है कि मेरा लड़का सुमित कुमार सिंह गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए पड़रिया खेल मैदान में गया हुआ था. गांव के सभी बड़े क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान लाला टोला निवासी विमल राय उर्फ चिंटू राय अपनी बाइक लेकर खेल मैदान में घुस गया. तेज और अनियंत्रित गति से खेल मैदान में गाड़ी चलाने लगा. इस बात को लेकर मेरे पुत्र समेत गांव के बच्चे विरोध करने लगे. तब विमल राय उर्फ चिंटू राय धमकी देते हुए चला गया की तुम लोगों को 10 मिनट में बताते हैं. 10 मिनट के बाद सुनियोजित तरीके से विमल राय उर्फ पिंटू राय ने सीटू यादव, टिंकू यादव, आकाश गुप्ता, अरुण यादव समेत 20 की संख्या में नामजद व अज्ञात खेल मैदान पहुंचे. अपने हाथों में लाठी, भाला, लोहे के रॉड लिए थे. आकाश गुप्ता और सीटू यादव अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए खेल मैदान में आ गये तथा दारा यादव इन लोगों को मारपीट करने के लिए ललकारने लगे. तब ये लोग बच्चों को मारने लगे तथा मारपीट कर कई बच्चों को जख्मी कर दिये और बोलने लगे की हमलोग रंगदार यादव हैं. इस दौरान मेरे पुत्र सुमित कुमार सिंह के गले से विमल राय उर्फ पिंटू राय ने सोना का लॉकेट और सिकरी जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये नोच लिया और बेरहमी पूर्वक मारपीट कर अधमरा कर दिए. आकाश गुप्ता और सुमित उर्फ सीटू यादव अपने हाथ में लिए पिस्तौल लहराते हुए बोलने लगे की अगर इस संबंध में कोई भी केस करेगा, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना. मेरे पुत्र सुमित कुमार सिंह और कुनाल कुमार को लेकर आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा गये. दोनों की चिंताजनक स्थिति देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वे आरा सदर अस्पताल में भर्ती हैं तथा इलाजरत हैं. पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगायी है कि ये लोग आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है