सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की हुई मौत
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जाम की सड़कचरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पसौर मोड़ के समीप हुई घटना
चरपोखरी.
थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पसौर मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौके पर मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करमन टोला आरा निवासी रंगनाथ पांडेय का पुत्र 28 वर्षीय पुत्र भास्कर पांडेय पीरो की ओर से बाइक से अपने घर आरा जा रहा था. इसी दौरान चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर मोड़ के समीप अनियंत्रित बस ने टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को पसौर मोड़ के समीप जाम कर आवागमन ठप कर दिया गया. दुर्घटना की सूचना के बाद चरपोखरी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद आवागमन आधे घंटे बाद पुनः बहाल हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
