बावर्ची को गोली मार जख्मी करने के मामले में एक अज्ञात पर प्राथमिकी
जख्मी बावर्ची राजू पासवान के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकीगजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के समीप गुरुवार की दोपहर हुई थी घटना
आरा.
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के समीप गुरुवार की दोपहर लखीसराय निवासी बावर्ची को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. जख्मी बावर्ची राजू पासवान के बयान पर एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर उसे काम देने के नाम पर संकट मोचन नगर बुलाया गया. उसके बाद वह उक्त आरोपित व्यक्ति की बाइक पर बैठकर बामपाली बांध आये, तभी उक्त आरोपित द्वारा उन्हें ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी गयीं, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल महथा ने बताया कि जख्मी द्वारा एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में उसने किसी प्रकार की दुश्मनी या विवाद की बातों का जिक्र नहीं किया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि गुरुवार की दोपहर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के समीप हथियारबंद बदमाश द्वारा लखीसराय जिला के कियूल थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी वृंदावन निवासी सूबेदार पासवान के 32 वर्षीय पुत्र सह बावर्ची राजू पासवान को चार गोली मारी गयी थी, जिसमें तीन गोली सिर एवं एक गोली उसके ठुड्डी पर लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
