दुकान का ताला तोड़कर नकद व अनाज की चोरी

दावा खदरा मोड़ के पास बजरंग गल्ला भंडार दुकान में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 24, 2025 8:27 PM

जगदीशपुर.

थाना क्षेत्र अंतर्गत दावा वार्ड नंबर तीन खदरा मोड़ के पास बजरंग गल्ला भंडार में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर गल्ला भंडार से नकद पांच लाख रुपये, 150 बोरी गेहूं, 100 बोरी चावल, पांच चेक बुक सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात लेकर फरार हो गये. पीड़ित दुकानदार बजरंगी प्रसाद ने इस संबंध में जगदीशपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि उनकी दुकान गल्ला भंडार शिवगंज मौजा दावां खदारा मोड़ के पास बड़क कुशवाहा के मकान में संचालित होती है. 23 दिसंबर की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गोदाम में रखे गेहूं व चावल की बोरियों को इधर-उधर बिखेरते हुए नकद राशि व अन्य सामान चुरा लिया. चोरी की जानकारी 24 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे दुकान खोलने पर हुई. नकदी रखने वाला बॉक्स भी टूटा हुआ पाया गया, जिसमें रखे पांच लाख रुपये, पांच चेक बुक और अन्य आवश्यक कागजात गायब थे. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गये. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश में भी जुटी है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करते हुए चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गये सामान की बरामदगी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है