संदेहास्पद स्थिति में किशोर को लगी गोली

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिसजगदीशपुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव में रविवार की शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 21, 2025 9:34 PM

आरा

. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव में रविवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में एक किशोर को गोली लग गयी. उसे बाएं जांघ के पास प्राइवेट पार्ट्स में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.

घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नंद किशोर यादव का 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार है. वहीं, जख्मी किशोर के अनुसार रविवार की शाम वह अपने गांव से थाना क्षेत्र के इसाढ़ी बाजार ट्यूशन पढ़ने गया था. ट्यूशन पढ़कर लौटने क्रम में जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुंचा. तभी दो लड़कों द्वारा उसे गोली मार दी गयी. हालांकि उसे गोली क्यों मारी गयी. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि जख्मी किशोर को गोली बाएं जांघ में लगी है. जो जांघ को बेधते हुए प्राइवेट पार्ट्स में जा फंसी. बुलेट निकाल दिया गया है और उसके प्राइवेट पार्ट्स एवं डैमेज जांघ को रिपेयर कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति ठीक है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है