प्रधान शिक्षक व बच्चों से मारपीट मामले में नामजद गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छोटी सासाराम की घटना
उदवंंतनगर.
थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छोटी सासाराम के प्रधान शिक्षक व बच्चों के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट करने के मामले में गांव के ही एक दबंग को गजराजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी प्रधान शिक्षका पल्लवी कुमारी के लिखित शिकायत पर की गयी. दिये गये लिखित शिकायत में प्रधान शिक्षक ने आरोप लगाया है कि मध्याह्न भोजन के समय छोटी सासाराम गांव निवासी जितेंद्र सिंह शराब पीकर विद्यालय पहुंचा व बच्चों के साथ मारपीट करने लगा. बाहर हो रहे हल्ला गुल्ला को सुनकर प्रधान शिक्षक पल्लवी जब कार्यालय के बाहर निकली और जितेंद्र को रोकने का प्रयास किया, तो उसने प्रधान शिक्षक के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए कहा कि पहले ही हमने तुमसे कहा था तुम दूसरी जगह बदली करा लो, लेकिन तुमने नहीं माना. बताते चलें छोटी सासाराम प्रा वि में कुल चार शिक्षक हैं जिसमें तीन शिक्षक गांव के ही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
