झारखंड पुलिस के हवलदार की हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी
मृतक की पत्नी मनी देवी के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
आरा.
चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में हुए झारखंड पुलिस के हवलदार की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में मृतक की पत्नी मनी देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि शुक्रवार की रात वह एवं उनके पति पशुपतिनाथ तिवारी खाना खाने के बाद घर में ही सोये थे. घर के एक कमरे में वह एवं घर के बाहर दूसरे कमरे में पति सोए हुए थे. उसी बीच घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों द्वारा पति की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हालांकि उनके द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में हत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है और नहीं किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार की आशंका या आरोप लगाया गया है. बता दें कि शुक्रवार रात चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव निवासी स्व. रामसुरेश नाथ तिवारी के 59 वर्षीय पुत्र सह झारखंड पुलिस के हवलदार पशुपतिनाथ तिवारी जब घर में सो रहे थे. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से उनकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा उनका दाहिना गाल एवं दाहिने हाथ का अंगूठा भी काट लिया गया था. इधर, चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन बताया कि मृतक की पत्नी मनी देवी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस मामले की छानबीन एवं आरोपितों की पहचान करने के लिए जुट गयी है. जांचोपरांत हत्या का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
