घर के बाहर दरवाजे पर खेलने के दौरान अचानक गिर जाने से बच्चे की मौत
ंड लगने के कारण मौत होने की जतायी जा रही आशंका
आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में मंगलवार की देर शाम घर के बाहर दरवाजे पर खेलने के दौरान अचानक गिर जाने से एक बालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजन द्वारा ठंड लगने के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत बालक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर वार्ड नंबर 10 निवासी संजय धानुक का 8 वर्षीय पुत्र श्लोक कुमार है. वह तीसरी कक्षा का छात्र था. इधर, मृत बालक के दादा भरत धानुक ने बताया कि मंगलवार कि देर शाम वह घर जे बाहर दरवाजे पर खेल रहा था. तभी अचानक गिर पड़ा। इसके बाद पड़ोस के लोगों ने कहा कि आपका बच्चा गिर गया है. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन अपनी सुरक्षा से उसके शव को वापस गांव ले गए. वहीं दूसरी तरफ मृत बालक के दादा भरत धानुक ने अचानक ठंड लग जाने के कारण अपने पोते की मौत होने की बात कही है. बताया जाता है कि अमृत बालक अपने चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां चंद्रकला देवी व तीन भाई अंकुश कुमार, विवेक कुमार एवं आदित्य कुमार है. घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत बालक की मां चंद्रकला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
