जन्मदिन में हर्ष फायरिंग करनेवाला राइफल और गोली के साथ धराया

सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | December 30, 2025 10:40 PM

आरा.

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिल गांव में पांच रोज पहले जन्मदिन में हर्ष फायरिंग करने में राइफल और गोली के साथ गिरफ्तार एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. फायरिंग में इस्तेमाल एनआरपी बोर की राइफल, 65 कारतूस और पांच खोखा बरामद किया गया है. वहीं राइफल का लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिल गांव निवासी स्व. कुवेर पांडेय का पुत्र चतुर्भुज नारायण पांडेय उर्फ बबून पांडेय है. सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर जगदीशपुर थाने की पुलिस द्वारा मंगलवार को यह कार्रवाई की गयी. पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि 29 दिसंबर को सोशल मीडिया के जरिए फायरिंग का वीडियो प्राप्त हुआ था. उसमें दो व्यक्तियों को हर्ष फायरिंग करते देखा जा रहा था. जांच के दौरान पता चला कि वीडियो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउल गांव के एक जन्म दिन की पार्टी का है. उनकी निशानदेही पर हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल राइफल, 65 कारतूस और पांच मिस्ड फायर गोली और राइफल का लाइसेंस बरामद किया गया. राइफल का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव डीएम के पास भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है