हथियार के बल पर लूटपाट करनेवाले अंतरजिला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के पास मंगलवार की रात पकड़ा गया बदमाश गिरफ्तार बदमाश के पास से एक कट्टा, एक लाइटर गन, एक चाकू और दो मोबाइल बरामद
आरा.
नवादा थाने की पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले अंतरजिला गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की रात उसे बिहारी मिल के पास से पकड़ा गया. उसके पास से एक कट्टा, एक लाइटर गन, एक चाकू और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधी गजराजगंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव के निवासी राजू राम का पुत्र नीरज कुमार है. पुलिस की पूछताछ में उसके द्वारा बक्सर से भोजपुर के गजराजगंज इलाके तक लूटपाट, छिनतई और चोरी करने की बात स्वीकार की गयी है. पूछताछ में उसके द्वारा बक्सर निवासी एक दोस्त के साथ दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी करने वालों से छिनतई करने की बात स्वीकार की गयी है. ऐसे में पुलिस उसकी निशानदेही पर बक्सर निवासी उसके दोस्त विशाल कुमार की गिरफ्तारी में जुटी है. विशाल कुमार बक्सर जिले के इटाढ़ी का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक राज की ओर से बुधवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. इस संबंध में नीरज कुमार व विशाल कुमार के खिलाफ नवादा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार नवादा थाने के एएसआइ रामदेव महतो क्रॉस मोबाइल के साथ मंगलवार की रात महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर रात्रि गश्ती में निकले थे. बिहारी मिल के पास पीठू बैग लिए एक लड़का पुलिस को देख कर भागने लगा, लेकिन पुलिस द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके बैग से एक कट्टा, एक लाइटर गन (प्लास्टिक का पिस्टल, जिसका ट्रिगर दबाने से आग निकलती है), एक चाकू और जेब से दो मोबाइल बरामद किये गये. एक मोबाइल लॉक था, जो छिनतई का बताया जा रहा है. पूछताछ में उसने बताया कि वह बक्सर के इटाढ़ी निवासी विशाल कुमार के साथ मिलकर दूसरे राज्यों से शराब लेकर आने वालों से कट्टा, लाइटर गन एवं चाकू के बल पर छिनतई करता है. काली साथ इलाके में भी पूर्व में छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह आरा के अनाइठ स्थित अपने चचेरे भाई के किराये के घर में आश्रय लेता है. गिरफ्तारी के समय भी वह ट्रेन से बक्सर से आ रहा था. बहरहाल पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
