जरूरतमंदों की मदद में आगे आएं : एसपी
उदवंतनगर थाना में जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम में एसपी ने जरूरतमंदों की मदद की
उदवंंतनगर.
उदवंतनगर थाना में जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम में पहुंचे एसपी मिस्टर राज ने कड़ाके की ठंड व मानवता को तरजीह देते हुए गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. पुलिस कप्तान ने जन संवाद शुरू करते हुए सबसे पहले मौजूद लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि ठंड पूरे शबाब पर है. ठंड से रक्षा के लिए गरीबों व जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया. ऐसे आयोजनों से जरूरतमंदों को राहत मिलती है. उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से जरूरतमंदों को मदद करने की अपील की. लाभुक चयन में जनप्रतिनिधियों के सहयोग का सराहना की. कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परिवार द्वारा किया गया था, जिसमें पुलिस कप्तान का सराहनीय योगदान बताया जा रहा है. गुरुवार के कार्यक्रम में 120 गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. इस मौके पर मुखिया अभय कुमार सिंह, राजेश सिंह उर्फ पेड़ा सिंह, पंसस कमलेश सिंह, सरपंच अमन कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
