रोमांचक मुकाबले में आरा ने क्रिकेट अकादमी को चार रनों से किया पराजित

मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ने किया

By DEVENDRA DUBEY | December 30, 2025 6:13 PM

आरा.

जिला क्रिकेट संघ द्वारा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिविजन के केट लीग मैच का तीसरा दिन का मैच आरा क्रिकेट अकादमी बनाम क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर ग्रीन के बीच खेला गया. इस मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. आरा क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आरा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बनाये. आरा क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुमार रोचक ने 28 रन, समित ने 11, अभय ने 35 रन, सुधांशु ने नाबाद 24 रनों का योगदान दिया. क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए निशांत नमन ने सर्वाधिक चार विकेट, प्रियांशु , अभी, आर्यन ने एक विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर की पूरी टीम 137 रनों पर सिमट गयी. क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अतुल ने 27 रन, नमन ने 37 रन, निशांत नमन ने 37 रन बनाया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं किया. आरा क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौशन ने तीन विकेट, सुधांशु ने दो विकेट प्राप्त किया. रोमांचक मुकाबले में आरा क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर को 4 रनों से पराजित किया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुधांशु को चुना गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कौशिक दुलारपुर की ओर से दिया गया. इस मैच के एम्पायर रिषभ और श्री मन ओझा वहीं स्कोरर के रूप में अमृतेश राज ने निभायी. मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर राकेश सिंह, नीरज कुमार सिंह, शैलेश कुमार,देव कुमार उपस्थित थे. इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आलोक कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है