हत्या के मामले में फरार आरोपित के घर चिपकाया गया इश्तेहार

सरेंडर नहीं करने पर पुलिस करेगी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | December 28, 2025 7:30 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में झाड़फूंक के नाम पर किशोरी राम नामक व्यक्ति की हत्या में फरार चल रहे आरोपित के घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रविवार को इश्तेहार चिपकाया.

उदवंतनगर थाना के दारोगा सुमंत कुमार अजीमाबाद थाना क्षेत्र के करवासीन गांव पहुंच कर रामसूरत राम के पुत्र बबन राम के घर इश्तेहार चिपकाया. बावजूद इसके आरोपित द्वारा पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं किया जाता है, तो पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी. इसके पूर्व 23 दिसंबर को पुलिस द्वारा इस हत्याकांड में फरार चल रहे खरौनी गांव निवासी शिव महिमा राम, रणजीत राम, चरांगा राम, अनमोहन राम और धनजी राम के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. बता दें कि इसी वर्ष आठ मई की शाम खरौनी गांव निवासी किशोर राम नामक एक व्यक्ति को झाड़फूंक करने के नाम पर घर से बुलाकर ले जाया गया था. बाद में उनकी हत्या कर दी गयी थी और शव को गांव में सड़क किनारे फेंक दिया गया था. इस मामले में किशोरी राम की पत्नी सरस्वती देवी के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है