आग की चपेट में आने महिला झुलसी, हालत गंभीर

पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव में सोमवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 29, 2025 6:34 PM

आरा.

पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव में सोमवार की सुबह अलाव सेंकने के दौरान एक महिला बुरी तरह झुलस गयी, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार झुलसी महिला पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी रीकेश कुमार की 25 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी है. इधर, प्रियंका देवी की सास प्रभावती देवी ने बताया कि रविवार की सुबह खाना खाने के बाद वह मवेशियों को देखने के लिए बाहर गयी थीं. जबकि उनकी बहु प्रियंका देवी आंगन में बच्चों के साथ बैठ पुआल जलाकर अलाव सेक रही थी. तभी उसकी नाइटी आग की चपेट में आ गयी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है