बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार किसान को रौंदा, मौत

मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़कसहार थाना क्षेत्र के सहार ब्लॉक के सामने मंगलवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 30, 2025 6:37 PM

आरा/सहार.

आरा-अरवल मुख मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के सहार ब्लॉक के सामने मंगलवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार किसान को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में उनका सिर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया. जबकि बाइक चला रहे मृतक के चचेरे भाई मामूली रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-अरवल मार्ग पर सहार ब्लॉक के पास रोड को जाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सूचना पाकर सहार थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. पुलिस ने कार्रवाई कर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी हरे कृष्णा सिंह के 50 वर्षीय पुत्र नरेंद्र सिंह हैं, जो एक किसान थे. जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी मधेश्वर शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. इधर, मृतक के चचेरे भाई सुभाष शर्मा ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई सोनू कुमार के साथ बाइक द्वारा गैस सिलिंडर लाने के लिए सहार जा रहे थे. जैसे ही वे लोग सहार ब्लॉक के गेट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े. तभी ट्रक ने नरेंद्र सिंह को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी किरण देवी, चार पुत्री नेहा कुमारी, निशा कुमारी, अमृता कुमारी, आभा कुमारी एवं एक पुत्र रौशन कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. उसकी पत्नी किरण देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है